Current Affairs for UPSC Every Day
Monthly Current Affairs in English and Hindi free pdf download
#Current_Affairs
#Weekly_Current_Affairs
#Monthly_current_affairs
#Daily_Current_Affairs
FOR PROMOTION 📞:- @Ankit_Akay
Subscribers: 7,069
*🔻 16 June 2022 🔝* Current Affairs
Join 📚➜ @ThehinduVocabulaary
Join 📚➜ @ThehinduVocabulaary
Q. 15 से 17 जून, 2022 को आयोजित मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेंगे?
Q. Who will preside over the first National Conference of Chief Secretaries held from June 15 to 17, 2022?
Ans :- नरेन्द्र मोदी
Q. हाल ही में कौन सा देश 2021-2022 के दौरान भारतीय टूटे चावल का सबसे बड़ा आयातक बन गया है?
Q. Recently which country has become the largest importer of Indian broken rice during 2021-2022?
Ans :- चीन
Q. हाल ही में भारत-इंडोनेशिया समन्वित गश्त का कौन सा संस्करण अंडमान सागर और मलक्का जलडमरूमध्य में आयोजित किया जा रहा है?
Q. Which edition of India-Indonesia Coordinated Patrol is being conducted in Andaman Sea and Straits of Malacca recently?
Ans :- 38वां इंड-इंडो कॉर्पेट
Q. हाल ही में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किस देश के विदेश मंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं?
Q. Recently the Foreign Minister of which country has come on an official visit to India to promote bilateral cooperation?
Ans :- स्पेन
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए निम्नलिखित में से किस योजना को मंजूरी दी है?
Q. Recently which of the following scheme has been approved by the central government for the recruitment of youth in the armed forces?
Ans :- अग्निपथ
Q. हाल ही में भारतीय ड्रोन नियम 2022 के तहत किस ड्रोन कंपनी को पहला टाइप सर्टिफिकेट दिया गया?
Q. Recently which drone company was given the first type certificate under the Indian Drone Rules 2022?
Ans :- आईओटेक वर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड
Q. हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने मेटावर्स में भारत का पहला मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया है?
Q. Recently which telecom company has launched India's first multiplex in Metaverse?
Ans :- भारती एयरटेल लिमिटेड
Q. निम्नलिखित में से अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस कब मनाया जाता है?
Q. When is International Family Dispatch Day celebrated in which of the following?
Ans :- 16 जून
Q. हर साल दुनिया भर में 15 जून को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Q. Which day is celebrated every year on 15 June across the world?
Ans :- विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस & ग्लोबल विंड डे
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसान योजनाओं के लिए ‘फ्रूट्स’ नामक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है?
Q. Recently which state government has launched a software named 'Fruits' for farmer schemes?
Ans :- कर्नाटकJoin 📚➜ @ThehinduVocabulaary
Join 📚**➜ @ThehinduVocabulaary
*🔻 04 June 2022 🔝* Current Affairs
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
Q. कौन हाल ही में देश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपए की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे?
Q. Who will recently lay the foundation stone of 1406 projects worth 80 thousand crores in Uttar Pradesh in the presence of the country's leading industrialists?
Ans – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Q. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही में पंचकुला में किस खेल को लांच करेंगे?
Q. Which game will be launched by Union Home Minister Amit Shah recently in Panchkula?
Ans – खेलो इंडिया युवा खेल 2021
Q. अमेरिका की कोको गॉफ किस खेल से सम्बंधित रखती है?
Q. America's Coco Gough is related to which sport?
Ans – टेनिस
Q. उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर में एक से तीन जून तक कौनसा तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है?
Q. Which three-day conference is being organized from June 1 to 3 in Udhampur, the Northern Command Headquarters?
Ans – रणनीतिक सम्मेलन
Q. भारत ने किस देश में संघर्षरत पक्षों के बीच संघर्षविराम दो महीने और बढ़ाने के समझौते का आज स्वागत किया?
Q. In which country did India today welcome the agreement between the conflicting parties to extend the ceasefire for two more months?
Ans – यमन
Q. हाल ही में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जिन्हें राज्यसभा के लिए निर्वाचित घोषित किया गया है ?
Q. Recently the candidates of the Aam Aadmi Party who have been declared elected to the Rajya Sabha?
Ans – संत बलबीर सींचेवाल तथा विक्रमजीत साहनी
Q. किस नेता की 99 वीं जयंती के अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हाल ही में कलैगनार कलाईथुरई विथागर और कलैगनार एजुथुकोल पुरस्कारों का वितरण किया?
Q. On the occasion of 99th birth anniversary of which leader, Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin recently distributed Kalaignar Kalaithurai Vithagar and Kalaignar Ezhuthukol awards?
Ans – दिवंगत नेता एम करुणानिधि
Q. भारत की पहली पवन-सौर हाइब्रिड बिजली सुविधा किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में शुरू की गई है?
Q. India's first wind-solar hybrid power facility has been launched in which state/UT?
Ans – राजस्थान
Q. विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
Q. When is World No Tobacco Day celebrated?
Ans – 31 मई
Q. दिल्ली सीमा शुल्क ने हाल ही में किस जगह ‘निगाह’ परियोजना शुरू की है?
Q. At which place Delhi Customs has recently launched 'Nigah' project?
Ans – गढ़ी हरसरू𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚
𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @LucentsGk_Official 📚**
🎯 27 may 2022 Current Affairs in Hindi
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
━━━━━ ✧ ━━━━━━
1). हर साल अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 25 मई
2). हाल ही में ड्रोन महोत्सव 2022 का आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर – नई दिल्ली
3). मई 2022 में किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 जारी किया है ?
उत्तर – शिक्षा मंत्रालय
4). हाल ही में चर्चा में रही इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का संबंध किस राज्य से है ?
उत्तर – राजस्थान
5). अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस संधि द्वारा की गई थी ?
उत्तर – वर्साय की संधि
6). दुनिया में मछली का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन सा है ?
उत्तर – चीन
7). भारतीय संविधान में व्यापार और व्यवसाय करने का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत सूचीबद्ध किया गया है ?
उत्तर – अनुच्छेद 19 (1) (G)
8). हाल ही में अपना जैव विविधता रजिस्टर पाने वाला पहला मेट्रो शहर कौन बना है ?
उत्तर – कोलकाता
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
Ꭻᴏɪɴ ➥ @GkQuizs ☜
━━━━━ ✧ ━━━━━━
💫 💥 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 💥 💫
Join 📚➜ @ThehinduVocabulaary
Join 📚➜ @ThehinduVocabulaary
🌺🍁 𝐓𝐨𝐝𝐚𝐲 - 𝟐𝟑 - 𝐌𝐚𝐲. 𝟐𝟎𝟐𝟐 🍁🌺
🌷 “ हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, क्यूंकि किस्मत बदले ना बदले पर समय ज़रूर बदलता है ...!!
•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•
हाल ही में एंथनी अल्बनीज' किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?
💥👉 आस्ट्रेलिया
हाल ही में 𝐆𝟕 देशों ने किसे वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी हैं ?
💥👉 यूक्रेन
हाल ही में किस राज्य ने शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया हैं ?
💥👉 गोवा
हाल ही में 𝐏𝐚𝐲𝐭𝐦 ने किसे अपने 𝐌𝐃 & 𝐂𝐄𝐎 के रूप में नियुक्त किया हैं ?
💥👉 विजय शेखर शर्मा
हाल ही में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की 𝟓 दिवसीय वार्षिक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेंगे ?
💥👉 पीयूष गोयल
हाल ही में 'द ग्रेट गामा' की 𝟏𝟒𝟒वीं जयंती कब मनायी गयी हैं ?
💥👉 𝟐𝟐 मई
हाल ही में सरकार ने कितने लाख के अधिक जमा या निकासी के लिए पैन आधार अनिवार्य किया हैं ?
💥👉 𝟐𝟎 लाख
हाल ही में किस देश ने अंतरिक्ष टेलीस्कोप के साथ दुनियां के पहले रहने योग्य ग्रह के खोज की योजना बनायी हैं ?
💥👉 चीन
हाल ही में नेशनल जियोग्राफिक सोसाइटी ने किस हिमालय पर विश्व का सबसे ऊंचा मौसम स्टेशन स्थापित किया हैं ?
💥👉 माउंट एवरेस्ट
हाल ही में वेल्थ मेनेजमेंट प्लेटफ़ॉर्म वेल्थडेस्क को कौन खरीदेगा ?
💥👉 फोनपे
हाल ही में कौनसा बैंक एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में अपना एक चौथाई शेयर बेचेगा ?
💥👉 𝐈𝐃𝐁𝐈 बैंक
हाल ही में वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟐 में भारत को कितने अरब डॉलर का 𝐅𝐃𝐈 प्राप्त हुआ हैं ?
💥👉 𝟖𝟑.𝟓𝟕
हाल ही में किसके द्वारा वैश्वित 𝟐𝟎𝟎𝟎 सार्वजनिक कंपनियों की सूची जारी की गयी हैं ?
💥👉 फोर्ब्स
हाल ही में किसने घोषणा की कि भारत टीबी के लिए भारत में निर्मित' स्किन टेस्ट शुरू करेगा ?
💥👉 मनसुख मांडाविया
हाल ही में किसने यूएई टी𝟐𝟎 लीग में फ्रेंचाइजी हांसिल की हैं ?
💥👉 अडानी ग्रुप
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
☆ अब तक मई के महत्त्वपूर्ण दिवस ☆
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
💙 𝟏 𝐌𝐚𝐲 - अंतरराष्ट्रीय श्रामिक दिवस
♥️ 𝟏 𝐌𝐚𝐲 - महाराष्ट्र स्थापना दिवस
💛 𝟏 𝐌𝐚𝐲 - गुजरात स्थापना दिवस
💜 𝟐 𝐌𝐚𝐲 - वर्ल्ड टूना दिवस
❤️ 𝟑 𝐌𝐚𝐲 - विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
💛 𝟒 𝐌𝐚𝐲 - अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
💜 𝟓 𝐌𝐚𝐲 - अंतरराष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस
💚 𝟔 𝐌𝐚𝐲 - अंतर्राष्ट्रीय आहार निषेध दिवस
💜 𝟕 𝐌𝐚𝐲 - विश्व एथलेटिक्स दिवस
❤️ 𝟖 𝐌𝐚𝐲 - विश्व रेडक्रॉस दिवस
🖤 𝟗 𝐌𝐚𝐲 - रबींद्रनाथ टैगोर जयंती
🧡 𝟏𝟎 𝐌𝐚𝐲 - वर्ल्ड ल्यूपस डे
🤎 𝟏𝟏 𝐌𝐚𝐲 - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
❤️ 𝟏𝟐 𝐌𝐚𝐲 - अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य
🖤 𝟏𝟐 𝐌𝐚𝐲 - अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
💜 𝟏𝟒 𝐌𝐚𝐲 - विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
🤎 𝟏𝟓 𝐌𝐚𝐲 - अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
🧡 𝟏𝟕 𝐌𝐚𝐲 - विश्व संचार दिवस
💖 𝟏𝟖 𝐌𝐚𝐲 - अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
💜 𝟐𝟎 𝐌𝐚𝐲 - विश्व मधुमक्खी दिवस
❤️ 𝟐𝟏 𝐌𝐚𝐲 - आतंकवाद विरोधी दिवस
Join 📚➜ @ThehinduVocabulaary
Join 📚➜ @ThehinduVocabulaary
🔻 21 May 2022 🔝 Current Affairs
Join🔻
@Dailygkquiz_Upsc 🎯
━━━━━✧❂✧━━━━━
Q. किसकी अध्यक्षता में नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की चौथी बैठक की गयी है?
Ans. पीयूष गोयल - श्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की चौथी बैठक की गयी है. इस बैठक में पीयूष गोयल ने ऐसे शहरों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में क्षमता बनाने और ज्ञान बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया है.
Q. महामहिम द क्वीन द्वारा हाल ही में किसे कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans. अजय पीरामल - पीरामल समूह के अध्यक्ष, अजय पीरामल को हाल ही में यूके-भारत व्यापार संबंधों के लिए सेवाओं के लिए यूके-इंडिया सीईओ फोरम के भारत सह-अध्यक्ष के रूप में महामहिम द क्वीन द्वारा कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
पेंशन मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम बताइय, जिन्होंने हाल ही में आईएएस अधिकारियों की ई-बुक सिविल लिस्ट-2022 जारी की है?
Q. पेंशन मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम बताइय, जिन्होंने हाल ही में आईएएस अधिकारियों की ई-बुक सिविल लिस्ट-2022 जारी की है?
Ans. जितेंद्र सिंह - पेंशन मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में नॉर्थ ब्लॉक, सचिवालय भवन, नई दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की ई-बुक सिविल लिस्ट-2022 जारी की है. यह सिविल सूची का 67वां संस्करण है और पीडीएफ में ई-बुक का दूसरा संस्करण है.
Q. किस इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में भारत का पहला डेंटल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया है?
Ans. पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस - पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही में भारत का पहला डेंटल हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लांच किया है. यह भारत में पहली बीमा योजना है जो निश्चित-लाभ वाले आउट पेशेंट खर्चों को कवर करती है और समग्र दंत स्वास्थ्य से संबंधित लागतों के साथ वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
Q. किस शहर में जल्द ही मैडम तुसाद संग्रहालय शुरू करने की घोषणा की गयी है?
Ans. नोएडा - उत्तर प्रदेश के नोएडा में मोम संग्रहालय मैडम तुसाद अगले महीने शुरू करने की घोषणा की गयी है. इस नए आयोजन स्थल पर खेल, मनोरंजन, इतिहास और संगीत के 50 भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दिग्गज शामिल होंगे.
Q. विश्व बैंक ने हाल ही में किस राज्य को श्रेष्ठ-जी परियोजना के लिए 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दे दी है?
Ans. गुजरात - विश्व बैंक ने हाल ही में गुजरात को सिस्टम रिफॉर्म एंडेवर्स फॉर ट्रांसफॉर्मेड हेल्थ अचीवमेंट इन गुजरात परियोजना के लिए 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता देने को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में राज्य में प्रमुख स्वास्थ्य वितरण प्रणालियों को बदलना शामिल होगा.
Q. किस राज्य की कैबिनेट ने हाल ही में किसानों के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है?
Ans. पंजाब कैबिनेट - पंजाब कैबिनेट ने हाल ही में चावल प्रौद्योगिकी की सीधी बुवाई का उपयोग करके धान उगाने वाले किसानों के लिए किसानों के लिए 1500 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दे दी है. जिसमे से डीएसआर तकनीक को बढ़ावा देने वाले किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कुल 450 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं.
Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने 1 नवंबर को भारत का पहला सरकारी ओटीटी मंच लांच करने की घोषणा की है?
Ans. केरल सरकार - केरल सरकार ने 1 नवंबर को भारत का पहला सरकारी ओटीटी मंच लांच करने की घोषणा की है. जो फिल्म प्रेमियों को अपनी पसंद की फिल्मों, लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों की एक श्रृंखला पेश करेगी.
Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने राज्य के लोगों के लिए पहला जनसंपर्क कार्यक्रम “लोक मिलनी” योजना शुरू की है?
Ans. पंजाब सरकार - पंजाब सरकार ने हाल ही में राज्य के लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए पहला जनसंपर्क कार्यक्रम "लोक मिलनी" योजना शुरू किया है. यह संवादात्मक कार्यक्रम राज्य के लोगों को उनकी शिकायतों के निवारण के लिए एकल-खिड़की मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
Join🔻
@Dailygkquiz_Upsc 🎯
━━━━━✧❂✧━━━━━